गाजीपुर-परिवार मे एक साथ दो मौत

गाजीपुर-करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के जोगा मुसाहिब निवासी खिचड़ू यादव उर्फ कवीन्द्र यादव आयु 36 वर्ष की सोमवार की देर शाम रोटावेटर से कटे शव को देखकर उनकी मामी कविता आयु 60 वर्ष की हृदय गति रूक जाने से मौत हो गयी। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। एक ही घर में दो लोगों का शव देखकर सभी गमगीन हो गए मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। जोगा मुसाहिब निवासी नन्हकू यादव का पुत्र कवीन्द्र सोमवार की शाम अपने 5 वर्षीय भतीजे सत्यम को लेकर खेत में चल रहे रोटावेटर चढना चाहा इसी दौरान वह अपना संतुलन खो बैठा और रोटावेटर की नीचे आ गया।इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया वही उसका भतीजा सत्यम कुछ दूरी पर जाकर गिरा और वह भी घायल हो गया।गंभीर रूप से कवीन्द्र यादव को परिजन आनन-फानन में मुहम्मदाबाद सीएचसी ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।कवीन्द्र की मौत की सूचना पर मंगलवार को उसकी मामी निवासी हमीदपुर थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया कविता जोगा पहुंची,कवीन्द्र का शव देखते ही उनकी हृदय गति रूक गयी और वह भी इस दुनिया से चल बसी।