गाजीपुर- पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए बैठक सम्पन्न

401

गाजीपुर- जिलाधिकारी के बालाजी की अध्यक्षता में शनिवार को राइफल क्लब सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई।इस बैठक में 23 जून से प्रारंभ होने वाले पल्स पोलियो अभियान के तैयारियों के संबंध में जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीसी मौर्या को निर्देशित किया कि पोलियो दिवस के दिन बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं समस्त आईसीडीएस अपने- अपने क्षेत्रों में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पोलियो बूथ पर बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाया जाए।एएनएम तथा आशाओं के द्वारा बनाए गए माइक्रो प्लान के हिसाब से कार्य करते हुए लक्ष्य को पूरा किया जाएगा, उन्होंने आगे कहा कि मलिन बस्तियों एक ईट भट्ठों पर अधिकतर बच्चे पल्स पोलियो की दवा पीने से वंचित रह जाते हैं। अतः उन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,डीपीएम( एनएचएम) जिला मलेरिया अधिकारी, डीपीआरओ ,जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस ,जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, जनपदीय प्रभारी यूनिसेफ एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries