गाजीपुर-पशु तस्कर असलहे के साथ गिरफ्तार

गाजीपुर-थाना भांवरकोल पुलिस द्वारा 01 नफर पशु तस्कर को 02 राशि गोवंश व 01 अदद तमंचा के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों/वांछित अभियुक्तो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 16.11.2022 को उ0नि0 ओमकार तिवारी चौकी प्रभारी मच्छटी थाना भांवरकोल गाजीपुर मय हमराह का0 राजेश कुमार सिंह, का0 आकाश सिंह व का0 मनोज कुमार यादव के मुखबिर की सूचना पर अवथही मोड से पहले बना ब्रेकर के पास बहद ग्राम पखनपुरा थाना भांवरकोल गाजीपुर अभियुक्त प्रमोद कुमार पुत्र हरिशचन्द्र निषाद नि0ग्राम सिसनी अखईपुर थाना अकबरपुर जिला अम्बेडकर नगर को लोडर वाहन नं0 UP45 AT 0509 में लदे 02 राशि गाय के साथ गोवंसो को वध हेतु बिहार ले जाते हुए समय 08.50 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसकी जामा तलाशी मे एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर व दो अदद .315 बोर कारतूस बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त प्रमोद कुमार पुत्र हरिशचन्द्र निषाद नि0ग्राम सिसनी अखईपुर थाना अकबरपुर जिला अम्बेडकर नगर के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 224/2022 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। घटना मे प्रयुक्त एक अदद लोडर वाहन नं0- UP45 AT 0509 अलग से अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया। अन्य विधिक कार्यवाही थाना भांवरकोल द्वारा प्रचलित है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
- प्रमोद कुमार पुत्र हरिशचन्द्र निषाद नि0ग्राम सिसनी अखईपुर थाना अकबरपुर जिला अम्बेडकर नगर
बरामदगी
02 राशि गोवंश व 01 अदद तमंचा .315 बोर मय 02 अदद जिंन्दा कारतूस .315 बोर
अपराधिक इतिहास– - 224/2022 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 3/25 आर्म्स एक्ट गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गण का नाम –
1.उ0नि0 ओमकार तिवारी चौकी प्रभारी चौकी मच्छटी थाना भांवरकोल गाजीपुर
2.का0 राजेश कुमार सिंह थाना भांवरकोल गाजीपुर
3.का0 आकाश सिंह थाना भांवरकोल गाजीपुर
4.का0 मनोज कुमार यादव थाना भांवरकोल गाजीपुर