गाजीपुर- पिकअप के धक्के से एक की मौत और दो घायल

गाजीपुर-जंगीपुर थाना क्षेत्र के तिरकारीपुर स्थित नन्‍हकू इंटर कालेज के पास लिची बेंचकर घर जा रहें तीन व्‍यवसायियों को पिकअप ने धक्‍का मार दिया। इस दुर्घटना में लिची बेचकर घर जा रहे विनोद बनवासी निवासी बऊरी बीरपुर थाना शादियाबाद की मौके पर ही मौत हो गयी। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलो का इलाज जिला अस्‍पताल में कराया जा रहा है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार विनोद बनवासी, कमलेश व देवानंद लीची बेंचकर वापस अपने घर जा रहें थे तभी भूसे से लदी पिकअप ने उनके बाइक को धक्‍का मार दिया। घायलो को आसपास के लोगो ने तत्‍काल अस्‍पताल पहुंचाया जहां विनोद बनवासी की मौत हो गयी। कमलेश व देवानंद का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। जंगीपुर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply