गाजीपुर-पीएम आवास में ली जाने वाली घुस की रेट लिस्ट

711

गाजीपुर-सैदपुर तहसील सभागार में आयोजित मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस में वार्ड 13 के सभासद सुनील यादव ने डीएम को पत्रक देते हुए प्रधानमंत्री आवास के आवंटन के दौरान रकम की किश्त को जारी करने में हो रहे खेल की पूरी रेट लिस्ट देकर शिकायत की है। सभासद ने पत्रक देकर शिकायत करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2022 तक हर व्यक्ति को पक्का छत देने की महत्वाकांक्षी योजना को जेई व सर्वेयर द्वारा फेल किया जा रहा है। बताया कि नगर में आवास के लिए नियुक्त जेई व सर्वेयर द्वारा अवैध वसूली के क्रम में लाभार्थियों से रूपए लिए जा रहे हैं। कहा कि अगर कोई शिकायत करता है तो वो उल्टा उसे ही जवाब देते हैं। सभासद ने इसके लिए रेट लिस्ट भी पत्रक में लिखते हुए कहा कि इसके लिए उनके द्वारा प्रथम जिओ टैग के नाम पर 500, 50 हजार की प्रथम किश्त आने पर 5 हजार, दूसरे जिओ टैग पर 800, अगर किसी कारण जिओ टैग निरस्त होगा तो उसे ठीक करने के लिए 500, डेढ़ लाख की दूसरी किश्त आने पर 15 हजार, तीसरे जिओ टैग पर 500 व अंतिम यानी 50 हजार की तीसरी किश्त आने पर 5 हजार रूपया लिया जाता है। सभासद ने मांग किया कि इनकी जांच कराकर इन्हें हटाया जाए और किसी अन्य जेई व सर्वेयर को चार्ज दिया जाए। सभासद ने इसकी प्रति प्रधानमंत्री से लगायत मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री, सूडा निदेशक आदि को भी दी है। गौरतलब है कि इसके पूर्व में 7 सभासदों ने बीते वर्ष 19 नवंबर व इस वर्ष 17 मार्च को तहसील दिवस में पत्रक देकर शिकायत कर चुके हैं।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries