गाजीपुर-पीएम के जन्मदिन को आइसा ने मनाया बेरोजगार दिवस

284

गाजीपुर-इंकलाबी नौजवान सभा और आइसा के कार्यकर्ताओ ने बेरोजगार दिवस तथा किसानों मोदी सरकार लाये गये तीन किसान विरोधी अध्यादेशो को निरस्त करने की माॅग उठाते हुए भदौरा बाजार मे मोदी का पुतला फूका ,वही गाजीपुर कार्यालय पर छात्र,युवा संगठन ,ने मोदी योगी जुमलाबाजी बंद करो,रोजगार का प्रबंध करो 5 साल संबिदा पर नौकरी का योगी सरकार नाटक बंद करो,सरकारी रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती प्रक्रिया चालू करों,रोजगार नही तो सरकार नही आदि नारों के साथ पुलिस की घेरेबंदी हाउस अरेस्ट के बीच आवाज उठाई।

युवाओ के इस प्रतिवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाकपा (माले) के जिला सचिव रामप्यारेराम ने कहा कि देश में बढ़ रही बेरोजगारी ने पूर्ववती सरकारो के सारे रिकार्ड तोड़ दिया है देश मे युवा डीग्री लेकर घूम रहे है क्यों मोदी सरकार ने हर साल दो करोड़ युवाओ को रोजगार देने के सवाल पर वादाखिलाफी किया है देश में 40लाख सरकारी पद खाली पडे़ है लेकिन भर्ती प्रकिया तत्काल शुरू करने के बजाय नीजीकरण को बढा़वा देकर रोजगार खत्म कर तीस करोड़ युवाओं को बेरोजगारी बनाने का काम किया है उन्होने सरकारी पदों मे तत्काल भर्ती शुरू कर नौकरी देने की माॅग के साथ युवाओ को सम्मानजनक रोजगार देने नही ,दस हजार रूपये गुजारा भत्ता देने की माॅग उठाई
आइसा नेता आलोक कुमार रोहित ने कहा कि युवाओ को रोजगार मुहैया कराने के बजाय रोजगार खत्म कर रही है तथा शिक्षा का बजारीकरण करके गरीब के बच्चों पढा़ई करने से रोक रही है आनलाइन पढा़ई से गरीब का बेटा अब उच्च शिक्षा की बात तो छोड़ दिजिए प्राइमरी से भी बंचित हो जायेगा बिना सोचे लगाये गये लाकडाउन ने गरीबों की कमरतोड़ दिया है एक समान शिक्षा व्यवस्था लागू करने की माॅग उठाई ताकि गरीब का बेटा भी पढा़ई कर सके
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि सरकार की किसान विरोधी नीतियों से खेत खेती किसानी भयानक संकट मे है किसान आत्महत्या कर रहे है ऐसे समय में तीन किसान विरोधी अध्यादेश लाकर मोदी सरकार ने किसानो के उपर एक और संकट का पहाड़लाद दिया हैउन्होने तीनों अध्यादेशो को तुरन्त रदद करने की माॅग उठाई।कार्यक्रम को योगेन्द्र भारती ,जानदेव ,अमरनाथ पासवान , सोनू कनौजियां आदि ने संबोधित किया।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries