गाजीपुर-पीजी कालेज के छात्रसंघ चुनाव में डा०अम्बेडकर की विजय

2769

गाजीपुर-स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के छात्र संघ चुनाव में इस बार एक नया इतिहास रचा गया। जिस महाविद्यालय में छात्रसंघ पर कभी राजपूतों का बर्चस्व था ,राजपूतों के बर्चस्व को यदुवंशियों नें तोडा, यदुवंशियों के बर्चस्व को मौर्यवंशओंं ने तोडा और आज हुए मतगणना मे सभी के बर्चस्व को एक दलित समाज के नौजवान अनुज कुमार भारती ने तोडते हुए विजय का परचम लहराया। आज हुए मतदान के बाद मतगणना में अध्यक्ष पद पर अनुज कुमार भारती को 1248 मत ,दीनबंधु सिंह यादव क 1087 मत, प्रदुम्न सिंह यादव को 851 मत,बिट्टू सिंह कुशवाहा को 677 मत ,मुकेश चौधरी को 282 मत प्राप्त हुआं।उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे छात्र नेताओं में उजाला जयसवाल 1411मत, गौरव यादव को 1344 मत, विश्वजीत पान्डेय को 267 मत, सूरज कुमार को 1116 मत प्राप्त हुए।महामंत्री पद पर प्रवीण विश्वकर्मा 1609 वोट पाकर विजई हुए तथा महेंद्र कुमार को 242 मत, राजू पांडे को 317 मत, विकास सिंह यादव को 1327 मत ,विक्रम प्रताप सिंह को 641 मत प्राप्त हुए।पुस्तकालय मंत्री के पद पर श्रीकांत कुमार को 1139 मत, बबलू सिंह यादव को 1075 मत, रामकृष्ण भारत को 953 सुनील कुमार प्रजापति को 945 मत प्राप्त हुए।कला संकाय प्रतिनिधि के रूप में अंकित यादव को 1142 मत, विकास कुशवाहा को 767 मत,सत्येंद्र कुमार यादव को 92 मत ,संदीप कुमार को 514 मत प्राप्त हुए। विज्ञान संकाय प्रतिनिधि के लिए ऋषिकेश यादव को 250 मत, नागेन्द्र को 312 मत, पिन्टू को मात्र 09 मत मिले।कृषि संकाय प्रतिनिधि के लिए अनिल सिंह यादव को 217 मत,चन्द्रजीत यादव को 75 मत ,सुधांशु रंजन पांडे को 61 मत प्राप्त हुए ।वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि के लिए शिवम पाल को 297 मत,विकास भारती को 167 मत प्राप्त हुए। शिक्षा संकाय प्रतिनिधि विनीत कुमार यादव निर्विरोध निर्वाचित हुए ।शारिरिक शिक्षा संकाय प्रतिनिधि के लिए आनंद यादव 64 मत तथा अभिषेक कुशवाहा 34 मत पाकर ही संतुष्ट होना पड़ा।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries