गाजीपुर-पीडितों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाये-एसपी

564

गाजीपुर-पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को खानपुर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।थाना परिसर में उन्होंने पौधरोपण भी किया। निरीक्षण से पूर्व पुलिस कप्तान को थाना पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सलामी दी,इसके बाद कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रजिस्टरों के रखरखाव को देखते हुए , अभिलेखों को चेक किया। इसके उपरांत थाना में स्थापित महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस,माल खाना, शस्त्रागार ,भोजनालय आदि का निरीक्षण किया। थाना परिसर में खड़े बेतरतीब वाहनों को हटवाने का निर्देश देते हुए साफ सफाई की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने को कहा। थाना परिसर में पौधरोपण करने के बाद क्षेत्र के मानिंद लोगों के साथ संवाद किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस आपकी सेवा में 24 घंटा खड़ी है,क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने थानाध्यक्ष से कहा कि पीड़ितों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए। प्राथमिकी दर्ज कराने में हीला हवाली ना की जाए, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार चक्रमण करते रहे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries