गाजीपुर-पुर्व मंत्री के निर्देश पर डोर-टु-डोर भोजन बितरण लगातार जारी

461


गाजीपुर-जनसहभागिता एवं पूर्व मंत्री विजय कुमार मिश्र जी के निर्देशन में चल रहे कार्यक्रम के तहत आज छठवें दिन कोरोना महामारी व लाक डाउन के चलते भुख की समस्या से पीडित नगर के विभिन्न मुहल्लो में रह रहे कुल 780 लोंगो के बीच आज भोजन पैकेट का वितरण कराते हुए , जनता के लिए जारी अपने अपील संदेश के माध्यम से श्री मिश्र ने कहा कि नगर में संचालित हो रहे भोजन वितरण कार्य क्रम में चिन्हित परिवारों या जरूरतमंदो को इस महामारी से बचाव हेतु आवश्यक सामाजिक दूरी साफ-सफाई के नियमों का कडाई से पालन करते हुए भोजन के लिए किसी को कही आने-जाने, भटकने या भीड़ लगाने की कोई जरूरत नहीं है।

इस अभियान में लगे हमारे वालेंटियर सुबह-शाम दोनो समय खुद ब खुद आपके दरवाजे तक जाकर सबको भोजन उपलब्ध कराने का कार्य पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ कर रहे है ताकि चिन्हित गरीब परिवारों में कोई भुखा न रह जाए ।
लाक डाउन के आखिरी दिन तक प्रत्येक चिंन्हित जरूरतमंद तक नियमित रूप से दोनो समय का भोजन बिना किसी रूकावट पहुचता रहे इस पवित्र पावन उद्देश्य से गरीबों के लिए आवास पर स्थापित भोजनालय से प्रभावित होकर इस अभियान में आर्थिक मदद पहुचाने एवं आगे भी बढ़-चढ़ कर सहयोग करते रहने का संकल्प दोहराने वाले आज के मुख्य दान दाता सर्व श्री चन्द्रशेखर सिंह सहित स्वेच्छा से धनदान, श्रमदान एवं समय दान प्रदान कर रहे नगर के सम्भ्रान्त नागरिक गण के कार्य को श्री मिश्र ने मानवीय संवेदना का श्रेष्ठतम उदाहरण बताया एवं टीम मे शामिल कर्मवीर योध्दाओ सभासद गोपाल वर्मा,पूर्व सभासद संदीप श्रीवास्तव, दीपक वर्मा, मनोज पाण्डेय, अन्नू पाण्डेय, राज सैनी, रामबाबू वर्मा, बबुआ वर्मा कमलेश वर्मा,अनिल मिश्रा, बब्लू यादव,इमरान खान, दीपक उपाध्याय,लालजी वर्मा,हिमांशु जायसवाल, बृजेश गुप्ता सहित सबके प्रति सुख- समृद्धि एवं आरोग्य की इश्वरीय कामना के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries