गाजीपुर-पुलिस द्वारा हत्यारोपी गिरफ्तार

गाजीपुर-पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के दिशा निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नंदगंज थाना में दर्ज मुकदमा संख्या 40/2021 धारा- 302/30/ 34 भ.द.वि. ग्राम इमिलिया में एक व्यक्ति की हत्या के संबंध में दिनांक 15 फरवरी 2021 को अभियुक्तगण 1- मालती राय पत्नी कशुनदेव राय, अंकित उर्फ प्रदीप कुमार पुत्र किशुनदेव राय,किशुनदेव राय पुत्र विश्वनाथ राय निवासी ग्राम इमिलिया थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर तथा एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध के सहन व जमीन के विवाद को लेकर वादी राकेश कुमार यादव पुत्र स्वर्गीय झिल्लू यादव निवासी ग्राम रसूलपुर थाना कनाडा जनपद गाजीपुर के लिखित तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था। विवेचना के दौरान 28 फरवरी 2001 को थाना प्रभारी नंदगंज अपने हमराहियों के साथ सरकारी कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर मौजूद थे। तभी मुखबिर ने आकर बताया कि उपरोक्त मुकदमा से संबंधित फरार अभियुक्त किशुनदेव राय अपने वकील से मिलने कचहरी में आया है। यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर पुलिस कार्रवाई करते हुए मुखबिर को साथ लेकर पुलिस कार्यालय से थोड़ी दूरी पर थानाध्यक्ष पंहचे तो मुखबिर ने एक खड़े व्यक्ति की ओर इशारा करते आगे बढ़ गया। पुलिस टीम द्वारा उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया।गिरफ्तार व्यक्ति से नाम पता व घटना से संबंध में जब पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम किशुनदेव राय पुत्र विश्वनाथ राय बताया ।उल्लेखनीय है कि उक्त मुकदमा में नामजद अभियुक्त मालती राय को पूर्व में ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष नंदगंज,हेड कांस्टेबल धर्मदेव चौहान, महिला कांस्टेबल आकांक्षा मिश्रा थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर शामिल थी।

Leave a Reply