गाजीपुर-पुलिस पर बर्बर पीटाई का आरोप, थाने का घेराव

गाजीपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में सादात ब्लाक के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों ने रविवार को बहरियाबाद थाना का घेराव किया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक और मुंशी श्रवण कुमार को यहां से हटाने की मांग की। इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष ने बताया कि बीते शुक्रवार की देर शाम फौलादपुर गांव निवासी विनीत सिंह बाजार आये थे। बहरियाबाद चौराहे से आगे सैदपुर मार्ग पर आपस में दो युवक मारपीट कर रहे थे। तभी बाजार से वापस घर जा रहे विनीत सिंह ने रूक कर दोनों को समझाना चाहा, तभी एक युवक विनीत सिंह से मारपीट करने लगा।वहां से गुजर रहे थानाध्यक्ष रामनिवास मारपीट देख कर वहां रुके और विनीत को पकड़ कर थाने लाए। उसे जाति सूचक गालियां देते हुए थानाध्यक्ष और मुंशी श्रवण सहित अन्य दो पुलिस कर्मियों ने लाठी और बेल्ट से जमकर पिटाई की। पुलिस की पिटाई से विनीत के शरीर पर जख्म पड़ गए। अगले दिन पुलिस ने शांति भंग की धारा में विनीत का चालान कर दिया। जिला अध्यक्ष ने सीओ से वार्ता करते हुए कहा कि मुंशी श्रवण कुमार ने पुलिस की छवि को कलंकित करने का कार्य किया है। अतः इसको किसी थाने में ना भेजा जाए बल्कि लाइन हाजिर किया जाए। सीओ सैदपुर राजीव द्विवेदी ने आश्वासन दिया कि तीन दिन के अंदर दोषियों के खिलाफ जांच कराकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस पर युवा जिला अध्यक्ष ने कहा कि अगर इंसाफ नहीं मिलता है तो हम लोग आगे की रणनीति तय करेंगे।