गाजीपुर-पुलिस लाईन में आयोजित हुआ योग शिविर

गाजीपुर-आज दिनांक 2 नवंबर सुबह 6:30 बजे पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार और उनके आज्ञा का अनुपालन करते हुए गाजीपुर आयुर्वेद योग प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र ने युवकों एवं बुजुर्ग पुलिस कर्मचारी गणों को योग एवं आयुर्वेद प्राकृतिक चिकित्सा से असाध्य रोगों का निवारण एवं उपचार योगासना प्राणायामा से रोगों से छुटकारा एवं रोगो को खत्म करने के लिए उपाय एवं घरेलू आयुर्वेदिक उपचार बताया और गाजीपुर शहर का नाम सम्मान दूसरे शहर से आये नवयुवक पुलिस कर्मचारीगण में एक अच्छी छवि बनाया। गाजीपुर जनपद मेआयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के खोलने की मंजूरी जनपद गाजीपुर के बड़े अधिकारियों से प्राप्त कर चुके हैं। जनपद वासियों से निवेदन करते हुए उन को आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा से जागरूक करने के लिए संस्था हमेशा तत्पर हैं और लोगों की सेवा करने को भी तत्पर हैं। असाध्य रोगों से संबंधित एवं स्वास्थ संबंधित जानकारी प्राप्त करने हेतू गाजीपुर योग आयुर्वेद चिकित्सा केंद्र में पधारे और रोग मुक्त निरोग एवं स्वस्थ हो कर के घर लौटे
समपर्क करे 9664031584 धन्यवाद।