गाजीपुर-पैदा हुआ बलियां में और आकर मरा गाजीपुर में

गाजीपुर-बलियां निवासी अधेड़ का शव कुएं मे मिलने से कुंडेसर गांव में सनसनी फैल गयी।जानकारी के अनुसार भावंरकोल थाना क्षेत्र के कुडेसर गांव में शुबह कुंए में अधेड़ का शव कुंए में उतराया दिखा तो ग्रामीणो ने इसकी सूचना भावंरकोल थाना पुलिस को दिया। सूचना पुलिस को मिलते ही थानाध्यक्ष शैलेष यादव अपने हमराहियो के साथ मौके पर पहुंचकर अधेड़ का शव कुंए से बाहर निकलवाये। शिनाख्त के उद्देश्य से जमातलाशी लेने पर मृतक की पहचान बलिया जनपद के कथरिया गांव निवासी नखड़ू राम आयु 50 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक नखड़ू मजदूरी का कार्य कर के जिविकोपार्जन करता था।