गाजीपुर-प्रधान पति ट्रैक्टर चोर ?

गाजीपुर-आदमी को जल्द धनवान बनने की हवस कितना नीचे गिरा देती है यह मंगलवार को जनपद के लोगों को देखने को मिला।जब लोगों को भांवरकोल विकास खण्ड की ग्राम पंचायत मिश्रवलिया की ग्राम प्रधान अनुराधा मिश्र का पति नीरज मिश्र उर्फ गुड्डू पर ट्रैक्टर चोर होने का आरोप लगा।यह खुलासा मंगलवार को तब हुआ जब मुखबिर की सूचना पर करीमुद्दीनपुर पुलिस ने दुबिहां मोड़ स्थित रेलवे फाटक के पास एक खाली पड़े भूखंड में मे ट्राली सहित एक ट्रैक्टर को बरामद किया। मौका पर पंहुचे एस.एच.ओ.करीमुद्दीनपुर के के सिंह ने बताया कि एसआई भूपेंद्र कुमार वाहनों की चेकिंग कर रहे थे उसी बीच मुखबिर ने चोरी के ट्रैक्टर की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को ट्रैक्टर के पास एक व्यक्ति मिला, पूछने पर उसने अपना परिचय देते हुए बताया कि उसका नाम बृजेश कुमार है और वह निवासी करीमुद्दीनपुर का है।उसने यह भी बताया कि यह ट्रैक्टर प्रधान पति नीरज मिश्रा उर्फ गुड्डू का है और उन्हीं के कहने पर वह उसे पेंट कर रहा है। उस दौरान वहां मौजूद निरज मिश्रा उर्फ गुड्डू मौके से फरार हो गया।चेचिस नंबर से उसके मालिक की जानकारी ली गई तो पता चला कि यह ट्रैक्टर रवि रंजन कुमार सिंह बिहार के आरा जिले के थाना चांदी गांव बलिहारा के निवासी हैं।