गाजीपुर-प्रभारी मंत्री का 13 जूलाई को आगमन

ग़ाज़ीपुर-सरकार किसी भी राजनैतिक दल की हो लेकिन होता वही है जो अधिकारी और कर्मचारी चाहते है। मंत्री,मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री उसी रास्ते से जाते है और आते है जिसे अधिकारी और कर्मचारी निर्धारित करते है।गाजीपुर जनपद के विकास के प्रभारी मंत्री और उ०प्र०सरकार मे विधि ,न्याय, अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत व राजनैतिक पेंशन मंत्री उ0प्र0 शासन ब्रजेश पाठक की अध्यक्षता मेें एवं मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया की निर्देशन में दिनांक 13.07.2019 को पूर्वान्ह 12ः00 बजे से राइफल क्लब के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गयी है। बैठक मे मा०मंत्री जी वहीं देखेंगे ,वहीं सुनेंगे जो जनपद के अधिकारी और कर्मचारी उन्हें दिखाना चाहेंगे ,सुनाना चाहेंगे। गाजीपुर का सुचना बिभाग सभी दैनिक समाचार पत्रो ,इलेक्ट्रॉनिक मिडिया व न्यूज पोर्टल को फोटो के साथ एक प्रेस रिलिज कर देगा की प्रभारी मंत्री ने फला अधिकारी, कर्मचारी को फटकार लगाई।

Leave a Reply