गाजीपुर: प्रारंभ है आईटीआई में प्रवेश, इच्छुक तत्काल करें आवेदन

गाजीपुर 13 मई, 2025 : प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने बताया है कि निदेशक, राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद अलीगंज लखनऊ के निर्देशानुसार राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश सत्र 2025 के प्रवेश हेतु ऑन लाईन प्रक्रिया दिनांक 12.05.2025 के आवेदनक हेतु लिंकhtt://www.scvtup.in पर प्रारम्भ है। साथ ही सत्र 2025 में टाटा टेक्नोलॉजी लि0 के सहयोग से राजकीय संस्थान, गाजीपुर में संचालित हो रहे 03 दीर्घकालीन व्यवसायों के नये व्यवसायों में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश लिया जा सकता है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन फार्म उपरोक्त लिंक पर आवेदन कर सकते है, प्रवेश हेतु अन्तिम तिथि 05.06.2025 तक निर्धारित कर दिया गया है। प्रवेश हेतु आवेदन शुल्क सामान्य/पिछड़ा वर्ग रू0 250/- तथा अनुसुचित जाति/अनुसुचित जनजाति हेतु शुल्क रू0 150/- निर्धारित है। अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन में हुई त्रुटियों के संशोधन हेतु 02 दिन (48) घण्टे का समय दिया जायेगा।