गाजीपुर-प्रेमी-प्रेमिका की थाना मे हुई शादी,

700

गाजीपुर-प्रेमी द्वारा शादी से इनकार करने पर प्रेमिका थाने में पहुंच गई। पुलिस ने जब प्रेमी को उठा कर थाना ले आई तो दोनों के परिवार के सदस्य थाना पहुंचे।घंटों चली पंचायत के बाद दोनों परिवार शादी के लिए राजी हो गए ।शनिवार को दोनों परिवार की मौजूदगी में एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में थाना मे स्थित मंदिर में प्रेमी युगल ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए।इस घटना की चर्चा दिनभर पूरे क्षेत्र में होती रही।खानपुर थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव निवासी विनोद उर्फ रोशन का ननिहाल सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के गैबीपुर गांव में है।लाकडाऊन के दौरान विनोद अपने ननिहाल गैबीपुर आया तो उसकी आंखें गैबीपुर निवासी युवती आरती उर्फ दीपू से टकरा गई।दोनों का प्यार परवाना चढ़ने लगा जब दोनों के प्यार की बात परिजनों को पता चली तो परिजनों ने विनोद को वापस बेलहरी गांव बुला लिया।इधर लड़की के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दिया। आरती के शादी की बात पता चलते ही विनोद परेशान रहने लगा।विनोद ने जहां आरती की शादी तय हुई थी उस लड़के को फोन कर उसकी शादी कटवा दी। आरती को जब इस बात का पता चला तो उसने विनोद के ऊपर शादी करने का दबाव बनाया। विनोद शादी की बात बार-बार टालने लगा, काफी दिनों तक विनोद द्वारा टालने पर एक दिन दोनों में फोन पर काफी गरमा गरम बहुत हो गई।आरती ने सारी बात अपने घर वालों को बता दिया। परिजनों के सुझाव पर आरती ने विनोद के खिलाफ सैदपुर कोतवाली में शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए तहरीर दे दिया। तहरीर मिलने के बाद शुक्रवार की रात स्थानीय पुलिस विनोद को उसके घर से पकड़ कर थाना ले आई।शनिवार की सुबह विनोद के परिजन ,बेलहरी गांव के कुछ गणमान्य नागरिक एवं गैबीपुर से आरती के परिवार के लोग थाना पहुंचे तथा करीब 2 घंटे की पंचायत के बाद दोनों पक्ष शादी के लिए राजी हुए। थाना परिसर में स्थित मंदिर में युवक युवती ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर आजीवन एक दूसरे के हो गए।इस शादी के बाद आरती विनोद के साथ अपने ससुराल बेलहरी चली गई।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries