गाजीपुर-फरिश्ता पुलिस कांस्टेबल

गाजीपुर-जखनियां तहसील के नायकडीह रेलवे फाटक के पास आज प्रातः 11:00 बजे मऊ से वाराणसी जाने वाली कृषक एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या करने जा रही महिला को बहलोलपुर पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल ने अपनी जान पर खेल कर बचा लिया। थोड़ी सी चूक हो गई होती तो महिला सहित कांस्टेबल की भी जान जा सकती थी। गीता देबी आयु 35 वर्ष पत्नी संजय राम निवासी शहवाजपुर थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर की मूल निवासी है।पति-पत्नी दोनों अपनी रिश्तेदारी से आ रहे थे कि अचानक रास्ते में ही दोनों में कुछ बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद महिला नायकडीह बाजार में खड़ी थी तभी उसकी नजर मऊ की तरह आती कृषक एक्सप्रेस पडी और वह रेलवे ट्रैक पर आकर खड़ी हो गई। इस भयावह स्थिति को देखकर वहां मौजूद गेट मैन संजय कुमार गिरी सहित सभी लोग शोर मचाने लगे लेकिन महिला के पास जाने का साहस कोई नहीं जूटा पा रहा था क्योंकि ट्रेन काफी करीब आ चूकी थी। इसी बीच बहलोलपुर पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल रामप्यारे सरोज जो बगल की दुकान पर चाय पी रहे थे अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए ,अपनी जान की परवाह न करते हुए उस महिला को पकड़कर रेलवे ट्रैक के पास ही किनारे बैठ गए ।ट्रेन के गुजरने के बाद महिला को वहां से हटाकर उसके परिजनों के हवाले कर दिया।