गाजीपुर-फिर पच्चीस

1462

गाजीपुर। जिले में शनिवार को 25 नये कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3784 तक जा पहुंची है।आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक जिले के 112691 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए लिये जा चुके हैं, जिसमें से अब तक 111344 मरीजों के परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से 107560 लोगों के परिणाम नेगेटिव आए हैं जबकि अब तक 3784 लोगों के सैम्पल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जबकि अभी 1347 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है।

शनिवार शाम प्राप्त जांच रिपोर्ट में 25 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि राहत की बात यह है कि संक्रमित 3784 मरीजों में से 10 लोगों के डिस्चार्ज होने के साथ कुल 1540 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 293 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है। जबकि एक नये रोगी की मृत्यु के साथ अब मृतकों की संख्या बढ़कर 48 हो चुकी है।
प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रगति कुमार के अनुसार, जारी रिपोर्ट के अनुसार,शम्मे गौसिया अस्पताल में 06 मरीज, होम क्वॉरेंटाइन में 209, वाराणसी में 25,जिला अस्पताल में 03, वुद्धम शरणम् विद्यालय में 16 और अन्य जनपदों में 04 मरीज भर्ती हैं। वहीं 32 मरीजों को भर्ती कराये जाने की प्रक्रिया जारी रही।
कल नए पाये गये मरीजों में सुखा में तीन,
अनौनी में दो तथा मुर्खी खुर्द, बैरख मुतलके सारी धनेश,औड़िहार, सकलेनाबाद, टाटा सवना, भुजहुआ, बरुन,जहुराबाद, रामगढ़, चौकियां, खजुहान, कादीपुर, धनईपुर नारी पचदेवरा, असावर, चक मतलू,कटघरा, खलिसापुर तथा रायपुर में एक-एक मरीज पाए गए हैं।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries