गाजीपुर- फिर प्रारंभ हुआ” एक भी बच्चा छूटा, सुरक्षा चक्र टूटा” अभियान

130

ग़ाज़ीपुर। ‘एक भी बच्चा छूटा, सुरक्षा चक्र टूटा’ इस वक्तव्य के साथ रविवार को पल्स पोलियो का साप्ताहिक अभियान शुरू किया गया। 7 से 15 अप्रैल तक चलने वाले इस अभियान का शुभारंभ महाराजगंज स्थित उपकेंद्र पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीसी मौर्य ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर किया। इसके पश्चात अन्य अधिकारियों के द्वारा बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर पोलियो अभियान को गति दी गयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आज के दिन नगरीय सहित ब्लॉकों में लगे हुए 2,009 बूथों के माध्यम से बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गयी। वहीं नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि छूटे हुए बच्चों को वो इन बूथों पर ले जाकर पोलियो की खुराक पिलवाएं। इसके अलावा यदि कोई बच्चा पोलियो की दवा पीने से छूट जाता है तो 8 से 15 अप्रैल तक उन्हें घर-घर जाकर पोलियो खुराक पिलाई जाएगी जिसके लिए 945 टीमों बनाई गईं हैं। पोलियो खुराक पीने वाले बच्चों के लिए आईसीडीएस विभाग के द्वारा तैनात आंगनबाड़ियों के द्वारा पुष्टाहार का वितरण और शिक्षा विभाग के द्वारा मिड डे मील का वितरण भी किया गया। अभियान का शुभारंभ होने के बाद स्वास्थ्य विभाग और डब्ल्यूएचओ के अधिकारियों ने शहर के दर्जनों बूथों का निरीक्षण भी किया और इस दौरान सभी बूथों पर पूरी व्यवस्था समुचित मिली। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरके सिन्हा, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ पंकज सुथार, यूनिसेफ से आशीष, यूएनडीपी के प्रवीण उपाध्याय, आईएमए के अध्यक्ष डॉ. बावन दासगुप्ता, रेड क्रॉस सोसायटी के सरदार दर्शन सिंह, रोटरी क्लब के अध्यक्ष संतोष वर्मा, प्रभारी चिकित्सा प्रभारी सुभाकरपुर डॉ मुंशीलाल, डीपीएम प्रभु नाथ, एबीएसए पूर्णिमा श्रीवास्तव, अमित राय आदि मौजूद थे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries