अन्य खबरें
गाजीपुर-फिर शुरू हुआ अनिश्चित कालीन धरना

ग़ाज़ीपुर। भांवरकोल क्षेत्र के तरांव गांव में बिभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष निमेश राय द्वारा सोमवार को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया।ज्ञात हो कि गांव पंचायत में जलनिकासी,चकरोडों का निर्माण, मनरेगा योजना में मजदूरों के भुगतान, गांव में बिजली की समस्या आदि समस्याओं को लेकर गत अगस्त में भी धरना-प्रदर्शन किया था। तब मौके पर पहुंचे एसडीएम मुहम्मदाबाद ने आश्वासन देकर प्रदर्शन खत्म कराया था।इस मौके पर निमेश ने कहा कि तीन माह बीतने के बावजूद अभी तक किसी समस्या का प़शासन द्वारा समाधान नहीं हो सका। ऐसे में हमें मजबूरन हमें धरना प्रदर्शन करना पड़ा। उसने बताया कि कल से आमरण अनशन करूंगा।इस मौके पर राजेंद्र राय, रामू यादव, दुखन राम, बृजेश राय, रामाश्रय, भगवती राय आदि लोग मौजूद रहे।