गाजीपुर-फूटा गुस्सा,किया सडक़ जाम

322

गाजीपुर-गाजीपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग पर भितरी मोड़ से रावल मोड़ तक सड़क क्षतिग्रस्त होने से आक्रोशित आसपास के दुकानदारों ने शुक्रवार की शाम रोड जाम कर दिया। करीब आधा घंटे बाद सैदपुर कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने पहुंचकर लोगों को समझाया तब जाकर जाम खत्म हुआ। इस दौरान करीब आधा घंटे तक आवागमन बाधित रहा। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। भितरी मोड़ से रावल मोड़ तक सड़क क्षतिग्रस्त होकर गड्ढे में तब्दील हो गई है। बड़े-बड़े गड्ढों के चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। साथ ही सड़क के दोनों तरफ के दुकानदारों का व्यवसाय भी प्रभावित होता है। कई बार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराने के बावजूद किसी के द्वारा संज्ञान न लिये जाने से लोगों में आक्रोश पनप रहा था। इसके बाद शुक्रवार को उनका गुस्सा फूटा और व्यापारियों ने सड़क पर उतरकर जाम कर दिया। व्यापारियों ने मांग किया कि भितरी मोड़ से रावल मोड़ तक सड़क की मरम्मत कराई जाए ताकि उनका व्यापार प्रभावित न हो। साथ ही लोगों को आवागमन में सहूलियत हो। जाम करने वालों में दर्जनों व्यापारी शामिल थे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries