गाजीपुर-बगैर मुआवजा फोरलेन का निर्माण

3067

गाजीपुर- औड़िहार स्थित औड़िहार कलां गांव में गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन मार्ग निर्माण के लिए पहुंची कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों को जमीन का मुआवजा न मिलने पर कुछ काश्तकारों ने काम करने से रोक दिया। वहीं मौके पर पहुंची भारी संख्या में पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अन्य हिस्सों में काम शुरू कराया गया। फोरलेन बनाने के दौरान औड़िहार खुर्द, कलां, रामतवक्का आदि क्षेत्रों में जमीनों के मुआवजे के भुगतान का बड़ा विवाद रहा है। काश्तकारों का आरोप है कि विभाग द्वारा जबरदस्ती हमारी जमीनों का मुआवजा का भुगतान किए बगैर कब्जा कर लिया गया है और काम करने से मना करने पर दबाव डाला जा रहा है। कहा कि सिर्फ 50 फीट में सड़क बनाने की बात कही जा रही है, जबकि सिधौना आदि क्षेत्रों में 120 फीट तक जमीन अधिग्रहित की गई है। शुक्रवार को मौके पर भारी संख्या में फोर्स संग पहुंचे नायब तहसीलदार राहुल सिंह ने काश्तकारों को समझाया बुझाया लेकिन वो नहीं माने। उनका कहना था कि मुआवजा देने की बात पर विभाग पीछे क्यों हट रहा है। हमें अब तक मुआवजा नहीं मिला है। जिसके बाद उन गाटा संख्या को छोड़कर अन्य हिस्सों में काम कराया गया। इस बाबत नायब तहसीलदार राहुल सिंह ने बताया कि वहां पर निर्बाध काम हुआ है। अगर किसी भी काश्तकार का एवार्ड हो गया है और उसे एक भी किश्त मिल गई है तो उसे काम रोकने का अधिकार नहीं है। हालांकि स्वीकारा कि कुछ गाटा जिसमें 275, 280 आदि गाटा हैं, जिसमें अब तक मुआवजा नहीं मिला है और ऐसे गाटा के बारे में उच्चाधिकारियों को सूचना भेजी गई है, उनका निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। बहरहाल, उन गाटा में अभी काम नहीं लगा है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries