गाजीपुर-बचा होटल गजल

2066

गाजीपुर-काफी दिनों से पुर्वांचल सहित गाजीपुर मे चर्चा का बिषय बना बाहुबली मुख्तार अंसारी के परिवार का होटल गजल गिरेगा या नहीं। इस मुद्दे पर सदर एसडीएम की कोर्ट ने 8 अक्टूबर को गजल होटल के कुछ नीचे के हिस्से व उपर के तल के पुरे निर्माण को गिराने का नोटिस जारी किया था।कोर्ट ने अंसारी परिवार को एक सप्ताह का समय देते हुए निर्देश दिया था कि अगर तय समय तक वे खुद अबैध निर्माण को नहीं गिर आएंगे तो जिला प्रशासन इसे गिरा देगा और इस ध्वस्तीकरण में जो भी खर्च आएगा उसे अंसारी परिवार से वसूला जाएगा। एक सप्ताह का समय का आज गुरुवार को समाप्त हो रहा था।दुशरी तरफ सदर एसडीएम के न्यायालय द्वारा 8 अक्टूबर को पारित आदेश को मुख्तार अंसारी के वकील ने हाईकोर्ट इलाहाबाद मे चुनौती दिया था।पूरे जनपद सहित पूरे पूर्वांचल की नजर इस बात पर लगी थी कि मुख्तार अंसारी के वकील को हाईकोर्ट से इस मामले राहत मिलती है या नहीं ? बुधवार तक भी मामला सस्पेंस में ही रहा। आज बृहस्पतिवार के दिन मुख्तार अंसारी के भतीजे मन्नू अंसारी ने इस बात की पुष्टि किया है कि फिरहाल नहीं टुटेगा होटल गजल।होटल गजल को गिराने पर हाईकोर्ट ने अंसारी परिवार के वकील को स्थगनादेश (स्टेआर्डर) दे दिया है। मुख्तार अंसारी के समर्थकों में इस बात से काफी खुशी की लहर व्याप्त है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries