गाजीपुर: बच्चों ने स्कूली समय में बिजली आपूर्ति की मांग उठाई

गाजीपुर: रामपुर (सैदपुर)स्थित विद्युत उपकेंद्र पर विद्यार्थियों ने स्कूली समय में बिजली कटौती न करने की मांग उठाई। राधिका रूरल स्कूल बभनौली के बच्चों ने जिलाधिकारी नाम लिखा पत्रक रामपुर उपकेंद्र पर विभागीय जेई सूर्यनाथ प्रसाद को देकर स्कूली समय में निर्वाध बिजली सप्लाई रखने की मांग की है। स्कूली शिक्षा को तकनीति रूप से विकसित करने और सभी छात्रों को तकनीकी ज्ञान अर्जित करने के लिए शिक्षा विभाग सक्रिय है। बिजली के आभाव में परिषदीय विद्यालयों में लगे विद्युत उपकरण बेकार पड़े रहते है। छात्रा भूमि मिश्रा और उजाला यादव ने बताया कि कान्वेंट स्कूलों सहित सभी परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की सुविधा के लिए लैब और कम्प्यूटर की व्यवस्था है जिसे बिजली के अभाव में शिक्षण कार्य में प्रयोग नही किया जाता है। इसके अतिरिक्त इस भीषण गर्मी और उमस में सभी शिक्षण कक्ष में लगे पंखे निष्प्रयोजन साबित होते है। स्मार्ट क्लास की उपयोगिता बिजली के आभाव में कम ही हो पाती है। जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित पत्र में हम स्कूली छात्रों ने दिन के स्कूली समय में सभी विद्युत उपकेंद्रों से निर्वाध विद्युत प्रवाहित किये जाने की मांग की है। अनन्या यदुवंशी, अनिकेत मिश्रा, सिया पांडेय, शिवांश सिंह, तान्या यादव रहे।