गाजीपुर-बद से बदतर होते हालात

गाजीपुर-नंदगंज स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र की मेन लाइन बार बार खराब होने से नन्दगंज बाजार सहित सैकड़ो गांव की विद्युत आपूर्ति आए दिन ठप हो जाती है। फलस्वरुप क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता परेशान तथा दुःखी हैं। एक सप्ताह भी नहीं बीतता है कि हल्की आंधी, बारिश आने पर पता चलता है कि मेनलाइन खराब हो गयी है। इसी कड़ी में गुरुवार की रात में हवा पानी आने से रात 11:30 बजे से ही मेन लाइन बैठ गयी है। जिसके बाद क्षेत्र में 15 घंटे से विद्युत आपूर्ति पूर्णतया ठप है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस 15 घंटे के बाद भी मेन लाइन में फाल्ट कहाँ है, इसका पता अभी तक नहीं चल सका है। बताया जाता है कि मेन लाइन के तार को जगह जगह पेड़ की डालियां स्पर्श कर रहीं हैं तथा खम्भें के तार तथा डिस्क भी जर्जर हो गए हैं जो आये दिन फाल्ट का कारण बने हुए हैं। यदि बरसात से पूर्व मेन लाइन की पेट्रोलिंग ठीक ढंग से करके खम्भों के खराब डिस्क बदलने के साथ ही तारों को छू रही पेड़ की डाल, बाँस व झाड़ी को काट-छांट दिया जाय तो बार बार मेन लाइन में खराबी से निजात मिल सकती है। नंदगंज पावर हाउस के कर्मचारी इंसाफ अली के अनुसार पेट्रोलिंग की जा रही है, फाल्ट मिलते ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

Leave a Reply