गाजीपुर- बाइक लूटेरों और पुलिस में मुठभेड़,दो गोली से घायल

गाजीपुर-जनपद पुलिस ने आज मंगलवार की दोपहर में बाइक छिनैती कर भाग रहे अपराधियों से मुठभेड़ कर गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार सादात थाना क्षेत्र के बरांव कला निवासी सोनू राजभर अपनी बहन नीलू राजभर को सुबह जौनपुर छोड़ने गया था। दोपहर में वह वापस अपने गांव बरांव कला आ रहा था, तभी सैदपुर थाना क्षेत्र के पिपनार गांव के पास स्थित नहर के रास्‍ते पर तीन बाइक सवारों ने अकेले सोनू राजभर को घेर लिया और कट्टे के बट से सिर पर प्रहार कर दिया। कट्टे के बट से घायल सोनू बाइक से जमीन पर गिर गया और अपराधी बाइक लेकर फरार हो गये। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने चारो तरफ से नाकाबंदी कर दिया। तभी हसनपुर डगरा- बौरवा मार्ग पर पुलिस को तीन बदमाश एक बाइक पर आते दिखाई दिये। पुलिस ने उन्‍हे रोकने का प्रयास किया तो वह आक्रामक मुद्रा में आकर पुलिस टीम पर उन्होंने फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी आत्‍म रक्षा हेतु बदमाशों पर गोली चलाई जिसमें रजत निवासी उचहुआं थाना तरवा जिला आजमगढ़ व विकास सिंह बलिया को पैर में गोली लगी और वे घायल होकर गिर गये। शिवम सिंह बहरियाबाद पुलिस को चमका देकर फरार हो गया। घायलों का इलाज सैदपुर सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में हो रहा है।

Leave a Reply