गाजीपुर-बाइक से बाइक की टक्कर में लिपिक की मौत

गाजीपुर-जमानियां स्टेशन बाजार क्षेत्र के बजरंग नगर कालोनी निवासी राकेश सिंह आयु 46 वर्ष जो हिन्दू इंटर कालेज मे लिपिक थे। बुधवार की रात्रि अपनी मोटरसाइकिल से चंदौली जनपद के कंदवा थाना क्षेत्र के ओरचक गांव किसी कार्य से गए थे। वहां से जमानियां लौट रहे थे तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार युवक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से राकेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दुर्घटना में बाइक सवार नई बाजार निवासी मोटरसाइकिल चालक सज्जाद पुत्र शेख अलाउद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गया। सज्जाद के परिजन उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर ले गए। घटनास्थल पर पहुंची कंदवा थाने की पुलिस राकेश सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लिपिक राकेश सिंह मूल रूप से जमानियां कोतवाली क्षेत्र के धुस्का गांव के निवासी थे जो स्टेशन बाजार के बजरंग नगर कालोनी में अपना मकान बनवाकर रहते थे। राकेश सिंह की मौत से जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं दूसरी तरफ कालेज के कर्मचारी और क्षेत्रवासी इस घटना से स्तब्ध हैं।

Leave a Reply