गाजीपुर-बापू की जयंती तक चलेगा, ज्ञापन दो अभियान

302

गाजीपुर। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में रविवार को अंधऊ पावर हाउस पर आपातकालीन बैठक हुई। इस मौके पर जिला संयोजक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के प्रस्ताव विरोध में विद्युत् कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन से महात्मा गांधी के जन्मदिन तक ज्ञापन दो अभियान चलाने का निर्णय लिया है।

25 सितंबर से प्रारंभ हो रहे ज्ञापन दो अभियान के अंतर्गत बिजली कर्मी पूरे प्रदेश में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों व विधानसभा तथा विधान परिषद के सदस्यों को निजीकरण के विरोध में ज्ञापन देंगे। बताया कि संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने ऊर्जा निगमों के शीर्ष  प्रबंधन की विफलता की ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का ध्यानाकर्षण करते हुए उनसे अपील किया है की महामारी के दौरान कोरोना योद्धा की तरह निर्बाध बिजली आपूर्ति बनाए रखने वाले बिजली कर्मियों पर भरोसा रखा जाए और निजीकरण का प्रस्ताव निरस्त किया जाए। जिला सह संयोजक शिवम राय ने बताया कि संघर्ष समिति के केंद्रीय पदाधिकारियों के 21 सितंबर से प्रांतव्यापी दौरे प्रारंभ हो रहे हैं। कहा कि निजीकरण के विरोध में संघर्ष समिति ने 24 अगस्त को ही नोटिस दे दी थी और प्रदेश भर में विरोध सभा चल रही हैं।  बैठक में सह संयोजक इंजीनियर शत्रुघ्न यादव, संतोष मौर्य, पंकज जायसवाल, तपस कुमार, अविनाश सिंह, चित्रसेन प्रसाद, रवि चौरसिया, अरविन्द कुशवाहा, संतोष कश्यप, संदीप, वीरेंद्र पासवान, प्रवीण सिंह, अजय विश्वकर्मा, अश्वनी सिंह, सुरेश सिंह, अनुराग सिंह, गुप्तेश्वर राम, रविन्द्र यादव, विनय तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries