गाजीपुर-बालिकाओं को दिया गया जूडो एवं कराटे का प्रशिक्षण

381

गाज़ीपुर-माँ शारदा सेवा ट्रस्ट हाटा मुहम्मदाबाद के तरफ से मिशन सुरक्षा अभियान के तहत अलावलपुर एवं कादीपुर पेट्रोल पंप के बगल में जूडो कराटे राष्ट्रीय खिलाड़ी शेषनाथ यादव एवं गाजीपुर मिक्स बॉक्सिंग के सचिव सेंसई छविनाथ यादव के द्वारा चलाया गया। जिसमें पढ़ने वाली छात्राओं एवं बालिकाओं को जूडो कराटे का आत्मरक्षा के साथ-साथ विषम परिस्थितियों में कैसे बचा जाए उसके तौर तरीके की तकनीक सिखाया गया।इस कार्यक्रम के तहत कादीपुर में 300 तथा अलावलपुर में 250 लड़के और लड़कियों को प्रशिक्षित किया गया।महिला सुरक्षा 1090 के तहत अपने आप को सशक्त बनाने एवं आत्मनिर्भरता का संदेश दिया गया। आधुनिक युग में बढ़ रहे शोषण के विरुद्ध एवं बालिकाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार को देखते हुए इंडियन टाइगर मिक्स मार्शल आर्ट एकेडमी गाजीपुर के तरफ से शिक्षा स्वास्थ्य एवं आत्मरक्षा के लिए समाज में एक मुहिम चलाया जा रहा है। मार्शल आर्ट प्रशिक्षक राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता शेषनाथ यादव ने बताया कि आधुनिक युग में जूडो कराटे मार्शल आर्ट सभी के लिए अनिवार्य हो गया है खास तौर पर बालिकाओं और लड़कियों के लिए ताकि वह अपना सुरक्षा स्वयं कर सके । इस कार्यक्रम में अंश यादव, राहुल यादव, दीपक कुमार, साक्षी सिंह, किरन कुमारी, गयानाथ यादव,भारती कुमार, सुभाष बिंद आदि लोग उपस्थित रहे। इस सामाजिक कार्य एवं बालिकाओं को सशक्त बनाने में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे गाजीपुर के हाटा गांव के हैं शेषनाथ यादव एवं छविनाथ यादव को अमन एकेडमी के डायरेक्टर अरुण यादव ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं दिया।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries