अन्य खबरें

गाजीपुर-बालू लदे ट्रक ने ली जान

गाजीपुर-जमानियां कोतवाली क्षेत्र के देवैथा गांव के पास बुधवार की शाम 5:00 बजे बिहार की ओर से बालू लदे तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने बाइक सवार मुअली देवी आयु 35 वर्ष पत्नी महेंद्र बिन्द को कुचल दिया।वही बाइक चला रहा पुत्र दीपक तथा साथ में बैठा 3 साल का बच्चा सुजीत बाल-बाल बच गए।

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। इधर गुस्साए ग्रामीणों ने करीब आधे घंटे तक देवैथा -करमहरी मार्ग को जाम कर दिया। सकलडीहा के मोरा गांव निवासी मुअली देवी बाइक से अपने पुत्र दीपक संग बिहार प्रान्त के नुआंव थानाक्षेत्र के गर्रा से अपने रिश्तेदारी से मैके तियरी थाना जमानियां कोतवाली जा रही थी साथ में 3 साल का पौत्र सुजीत भी था। देवैथा गांव के हरिजन बस्ती को जाने वाले रास्ते के लिए बालू लदा ट्रक घूम रहा था इसी दौरान ट्रक से बाइक में धक्का लगने से मुअली देवी सड़क पर गिर गई और ट्रक से कुचलकर महिला की मौत हो गई। संयोग अच्छा था कि पुत्र दीपक व सुजीत सकुशल बच गए। इधर चालक ने दुर्घटना के बाद ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पहुंचे ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया। कुछ देर बाद घटना की जानकारी पाकर तियरी गांव से भी ग्रामीण पहुंच गए।कोतवाल ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया साथ ही पुलिस ने मृतक महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply