गाजीपुर-बीजेपी सरकार एक जुमलेबाज सरकार है-सुनील शाहू

गाजीपुर!आज दिनांक 22 अगस्त 2020 को शहर कांग्रेस कमेटी गाजीपुर के नेतृत्व में “महिला संगठन सृजनअभियान”का कार्यक्रम शहर के वार्ड नं 19 नबाबगंज,शाहीपुरा मार्किनगंज मुहल्ले में सीमा विश्वकर्मा के आवास पर एक बैठक किया गया। जिसमें मुहल्ले की जन समस्याओं को लेकर सभी आमजन की बातों को सुना गया उनके समस्या को अति शीघ्र ठीक कराने का आसवन दिया गया इस कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं इस कार्यक्रम में आए शहर अध्यक्ष सुनील साहू ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन जब मजबूत होगा तभी हम कोई लड़ाई लड़ पाएंगे आप सभी को भली भांति मालूम है कि बीजेपी सरकार एक जुमलेबाज सरकार है जिसके कथनी और करनी में बड़ा ही फर्क हैं हम सभी साथ साथ मिलकर लड़ाई लड़ेंगे तभी हमारा कोई भी मकसद पूर्ण होगा उन्होंने संगठन मजबूत करना मेरा उद्देश्य है क्योंकि बिना संगठन के कोई भी लड़ाई नहीं जीती जा सकती है इसलिए आप आगे आएं और संगठन को मजबूत कर इस वार्ड में कांग्रेस का परचम लहराने का कार्य करें। इस बैठक में मुख्य रूपसे उपाध्यक्ष,कार्यालय प्रशासन एवं कार्यक्रम प्रभारी मनीष कुमार राय,उपाध्यक्ष फ्रण्टल प्रभारी रतन तिवारी,प्रभारी महासचिव अनुराग पाण्डेय,प्रभारी महासचिव अरुण श्रीवास्तव,शोसल मीडिया प्रभारी शक्ति आनंद,सीमा विश्वकर्मा,सुनीता कश्यप,अमित अग्रहरि,।इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिमांशु श्रीवास्तव ने किया।