गाजीपुर-बुझ गयी जिन्दगी की एलईडी

763

गाजीपुर-सैदपुर नगर स्थित वार्ड नम्बर 1 में बुधवार को करंट लगने से कमरे में सो रहे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इकलौते बेटे की मौत होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटना के बाद परिजन बैगर पुलिस को सूचना दिए शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर चले गए। वार्ड 1 निवासी प्रिंस सोनकर आयु 20 वर्ष पुत्र राजेश सोनकर दो छोटी बहनों का इकलौता बड़ा भाई था। बीए द्वितीय वर्ष का छात्र प्रिंस बुधवार को अपने घर के बाहर बने कमरे में सो रहा था और वहां एक टेबल फैन व एक एलईडी बल्ब लगा हुआ था। इस बीच सुबह करीब 11 बजे किसी ने शीशा गिरने की आवाज सुनी और कमरे के बाहर पहुंचा तो देखा कि वो जमीन पर गिरा हुआ है और उसके हाथ में एलईडी बल्ब है, जो करंट के चलते कुछ जगहों से पिघल गया था। ये देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने काफी देर तक मशक्कत के बाद अंदर से बंद पड़े दरवाजे को तोड़ा और बिजली काटकर उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद तो परिजनों में कोहराम मच गया। पिता राजेश व मां रीता देवी समेत दोनों छोटी बहनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पिता टेंपों चलाकर व प्रिंस मंडी में ही थोड़ी बहुत सब्जियां बेचकर परिवार का भरण पोषण करते थे। मौके पर पहुंचे चेयरमैन प्रतिनिधि शशि सोनकर, नपं के लेखा लिपिक सुरेंद्र सोनकर, सभासद प्रतिनिधि राजेश सोनकर आदि ने हर संभव मदद का भरोसा दिया। इधर परिजनों की चीख पुकार सुनकर हर कोई मर्माहत हो गया।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries