गाजीपुर: बेखौफ चोरों का नया कारनामा

गाजीपुर दिनांक 01 मई 2025: दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में चोरों का फैला आतंक, लगातार चोरी से परेशान क्षेत्रवासी ने पुलिस की कार्यशैली पर उठने लगे सवाल, अभी तक एक भी चोरी का नहीं कर सकी है खुलासा, इससे क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। ताज़ा खबर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के परसौली ग्राम से है जहां बीते रात को चोरों ने राजूराम पुत्र चनर राम के घर लाखों के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चनर राम के दो पुत्र हैं। राजेश कुमार और बृजेश कुमार जिसमें राजेश कुमार बाहर कानपुर रहकर अपनी रोजी-रोटी चलाता है वहीं राजेश की पत्नी माया देवी अपने मायका गई थी ।मायका जाने से पहले उसने अपना पांच थान गहना अपने जेठानी तारा देवी के गोदरेज की अलमारी में रखकर गई थी। इसी दौरान बीते रात को जेठानी और उसका पति बृजेश कुमार अपनी भांजी की शादी में परसोली कोठियां गया हुआ था। जिस वजह से रात में घर पर कोई नहीं था। पिता चनर राम घर से दूर बने खलिहान में सोए हुए थे, जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने छत के ऊपर से घर में घुसकर के जेठानी तारा देवी के गोदरेज की अलमारी, अलमारी के बगल में ही रखे चाबी से खोल करके ,पांच थान गहना चोर ले गए। घर वालो के अनुसार गले का हार, कान का झाला, करधनी, मनटिका, नाक की कील और 5000 रुपया नकद आसानी से चुरा करके फरार हो गए ।चोरी का पता तब चला जब जेठानी शादी से घर वापस लौटी ।सूचना पर पहुंची पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच में जुट गई।घर वालों के अनुसार गहने का कीमत पांच लाख के आस पास बताई गई है। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में काफी भय व्याप्त है ।बीते रात को मटुकपुर निवासी अरविंद यादव पुत्र चंद्रिका यादव के घर से दो भैंस जिसकी कीमत एक लाख बताई गई है चोर उसे भी चुरा ले गए। इसी क्रम में सिखड़ी निवासी शिवकुमार शर्मा पुत्र फूलचंद शर्मा का घर के बाहर से सुपर स्प्लेंडर बाइक जिसका नंबर UP 61 AF 0167 रखी थी उसको एक दिन पहले 29 तारीख को चोर उड़ा ले गए। वही बीते कुछ दिन पहले जलालाबाद निवासी मुकेश जायसवाल के घर से चोरों द्वारा टुल्लू पंप उड़ा दिया गया। भैंस चोरी तो इस तरह हो रही है जैसे कि एक आम बात हो गई है। जिससे किसानों की कमर टूट जा रही है, किसान कर्ज में आ गए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि अभी तक पुलिस एक भी भैंस चोरों को पकड़ने में सफल नहीं हो पाई है और न ही किसी चोरी का खुलासा कर पाई है। आम जनता में तो यहां तक चर्चा होने लगी है कि पुलिस केवल समझौता कराने में व्यस्त हैं।