ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: बैंक कर्मचारीयों के हड़ताल से सौ करोड़ का लेन-देन प्रभावित

गाजीपुर,9 जुलाई 25: निजीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर बैंकों में बुधवार को कर्मचारी हड़ता पर रहे।बैंक कर्मचारीयों का कहना था कि सरकार की निजीकरण की मंशा कभी पूरा नहीं होने देंगे। बैंक कर्मचारी सुबह 10 बजे शाखा पर इकट्ठा हुए और प्रदर्शन किया। निजीकरण के विरोध में नारे लगाकर अपनी नाराजगी भी जताई। हड़ताल से 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार प्रभावित हुआ। हड़ताल के कारण एटीएम पर लोगों की भीड़ रही।
हड़ताली कर्मचारियों ने पीएनबी शाखा पर इकट्ठा हुए कर्मचारियों ने निजीकरण का विरोध जताया। वक्ताओं ने कहा कि सरकार अपने स्वार्थ के लिए सरकारी बैंकों को प्राइवेट हाथों को बेच रही है। इससे देश की गरीब जनता एवं आम जनता को नुकसान होने वाला है। सरकार के इस फैसले से सिर्फ पूंजीपतियों को ही फायदा होगा। ऐसा करके सरकार बैंक कर्मचारियों के साथ धोखा कर रही है। उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि बैंक अर्थ व्यवस्था की रीढ़ हैं। इनका निजीकरण न किया जाए, बल्कि और मजबूत किया जाए। सरकारी बैंकों के निजीकरण का फैसला जनता के साथ धोखा है। निजी बैंकों से देश की गरीब जनता का कोई भला नहीं होने वाला है। कारपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने की सरकार की सोची समझी नीति है। एनपीए हो चुके कारपोरेट लोन को सरकार छुपाना चाहती है। बैंक कर्मचारी सरकार की यह मंशा कभी पूरी नहीं होने देंगे। हड़ताल में कमलेश सिंह, सत्येंद्र गुप्ता, शुभम सिंह, कृष्ण देव सिंह, आज़म, आलोक, दीवान तौहीद खान, पापु रावत, कृष्णा सिंह, अंजनी प्रजापति, हृदय शंकर राय आदि कर्मचारी मौजूद रहे।