गाजीपुर-बौद्ध धर्मावलंबियों नें लगाया बोधि वृक्ष

409

गाजीपुर। बौद्ध विहार समिति पंचशील रोड छावनी लाइन के तत्वाधान में छावनी लाइन में 25 पीपल के पौध का रोपण किया गया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष डा. बीएस कुशवंशी ने कहा कि पीपल की छाया में ही तथागत सम्यक सम्बुद्ध भगवान बुद्ध को बोधि प्राप्त हुआ था। उस समय से ही पीपल के वृक्ष को बोधि वृक्ष कहा जाता है। उन्होंने बताया कि इसी बोधि वृक्ष को विश्व के महान धम्म प्रियदर्शी अशोक महान ने बोधि वृक्ष देकर श्रीलंका में धम्म प्रचार के लिए अपने पुत्र महेन्द्र एवं पुत्री संघमित्रा को भेजे थे। इस अवसर पर परियोजना निदेशक विजय प्रकाश वर्मा, जिला प्रोवेशन अधिकारी अनिल सोनकर, रमेश कुमार, डा. रामनाथ कुशवाहा, बीएस मौर्य, लालजी यादव, नीरज गुप्ता, डा. ओमप्रकाश कुशवाहा, रामसिंह कुशवाहा, अनिल कुशवाहा, निर्गुण बिंद, मनरेगा श्रमिक जितेंद्र कुमार, बंदे कुमार आदि मौजूद रहे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries