अन्य खबरें

गाजीपुर-भगवान ऐसा दिन किसी को न दिखाये

गाजीपुर- दिलदारनगर थाना क्षेत्र के ग्राम खजूरी के पूर्वी मोहल्ला में बीती रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, आग की इस घटना में दो रिहायशी झोपड़ियां, बाइक सहित हजारों का सामान जलकर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खजूरी गांव के पूर्वी मोहल्ला निवासी केशव कुशवाहा का परिवार नित्य की भांति शुक्रवार की रात भी खाना खाकर रिहायशी झोपड़ी में सो गया। मध्य रात्रि के बाद अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई। परिवार के लोग किसी तरह से जान बचाकर झोपड़ी से बाहर भागे और बाहर आकर आग- आग का शोर मचाने लगे।केशव कुशवाहा के परिवार की चिल्लाहट को सुनकर आसपास के लोग भी अपने-अपने घरों से बाहर निकल कर मौके पर पहुंच गए। जब तक लोग आग बुझाने का प्रयास करते तब तक आग ने दूसरी झोपड़ी को भी अपने लपेटे में ले लिया। काफी परिश्रम के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। पीड़ित केशव ने बताया कि इस अग्निकांड में मोटरसाइकिल, डीजल मशीन, भूसा,कुर्सी सहित अटैची में रखा 1 हजार रूपए सहित कपड़ा व गृहस्ती का सब सामान जलकर राख हो गया। सब कुछ जल जाने के कारण पीड़ित परिवार अब खुले आसमान के नीचे रहने के लिए मजबूर है। अग्निकांड की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय लेखपाल ने मौका मुआयना कर स्थिति का जायजा लिया। गाजीपुर टुडे से उन्होंने बस एक ही बात कह कर फोन काट दिया कि ” भगवान ऐसा दिन किसी को न दिखाए “

Leave a Reply