गाजीपुर: भांवरकोल से लापता किशोरियां मिलीं दिल्ली में

गाजीपुर दिनांक 29 अप्रैल 2025 : भांवरकोल थाना क्षेत्र के अवथहीं गांव से बीते 21 अप्रैल को घर से लापता हुई तीन किशोरियों को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सोमवर की देर रात दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन विभागीय सूत्रों के मुताबिक तीनों किशोरियों को बरामद कर लिया गया है। बताते चले कि बीते 21 अप्रैल की रात में अवथहीं गांव की रहने वाली तीन किशोरी 17 वर्षीया नंदनी पुत्री जयप्रकाश राम, 14 वर्षीया सुमन कुमारी पुत्री मुन्ना राम व प्रीती पुत्री अलगू राम तीनों रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी। पहते तो पुलिस ने यह सोचा कि तीनों कही घूमने गई होगी और वापस लौट आयेगी, लेकिन 24 अप्रैल तक जब तीनों किशोरी नहीं लौटी और मीडिया के माध्यम से मामला उजागर होने लगा तब जाकर पुलिस सक्रिय हुई। इसी बीच जमानियां कोतवाली क्षेत्र से एक ही साथ छह बच्चे संदिग्ध हालात में लापता हो गये। दोनों ही मामलों को लेकर पुलिस उच्चाधिकारी गम्भीर हुए और अपने मातहतों पर चाबुक चलाने लगे। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि अवथहीं गांव से लापता हुई तीनों किशोरियों दिल्ली में मौजूद है। फिर क्या था सक्रिय हुई पुलिस टीम फौरन दिल्ली के लिए रवाना हो गई। सोमवार की रात में गाजीपुर की पुलिस टीम ने तीनों किशोरियों को दिल्ली के एक स्थान से सकुशल बरामद कर लिया। विभागीय सूत्र बताते है कि तीनों किशोरी अपनी मर्जी से घर से निकली थी। हालांकि इसमें क्या सच्चाई है यह तो तीनों का बयान लेने के बाद उजागर होगा। फिलहाल तीनों किशोरी सकुशल बरामद हो गई है। इस सम्बंध में एएसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि तीनों किशोरियों को बरामद कर लिया गया है। पुलिस टीम उन्हें वापस जिले में ला रही है।(सभार-डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट)