गाजीपुर-भागते हुए अपने चेयर तक पंहुचे कर्मचारी

204

गाजीपुर। जिलाधिकारी एमपी सिंह ने गुरुवार को विकास भवन का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कई विभागों के काम-काज को देखते हुए अन्य व्यवथाएं देखी। कई विभागों में गंदगी देख नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के साथ ही अन्य दिशा-निर्देश भी दिया।
जिलाधिकारी श्री सिंह दोपहर में अचानक विकास भवन पहुंचे। सबसे पहले जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में पहुंचे वहां फाइलों के रख-रखाव सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखते हुए अधिकारियों-कर्मचारियों से पूछताछ की। इसके बाद डीपीआरओ कार्यालय पहुंचे। साथियों से कहा कि किसी कार्य में लापरवाही ना बरतें आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करें इसके साथ ही बेसिक शिक्षा कार्यालय सहित अन्य विभागों का भी जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अभिलेखों के रखरखाव के साथ ही कई विभागों में गंदगी देख नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ सफाई की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया और कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी के अचानक विकास भवन पंहुचने की सूचना मिलते ही बाहर चाय पान की दुकानों पर बैठे कर्मचारी दौडते हुए अपने-अपने बिभागों में पंहुच कर अपने चेयरों पर बिराजमान हो गये।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries