गाजीपुर-भीषण अग्निकांड में एक बकरी व ढाई लाख नकद स्वाहा

गाजीपुर-करंडा थाना क्षेत्र के धरम्मरपुर चट्टी के बगल में स्थित गामा यादव की रिहायशी झोपड़ी में प्रातः 10:00 बजे खाना बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी में देखते ही देखते रिहायशी झोपड़ी को अपने चपेट मे लेलिया।धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अचानक आग लगने से हैरान-परेशान घर की महिलाओं ने आग-आग का शोर मचाना शुरू कर दिया। उतने ही देर में खोपड़ी से आग की भयंकर लगते उठने लगी। आग आग का शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण अपने व्यक्तिगत संसाधन बाल्टी इत्यादि देकर झोपड़ी की तरफ दौड़े। ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद भी चार झोपड़िया जलकर राख हो गई। इस भीषण अग्निकांड में एक बकरी जलकर मर गयी तथा एक भैंस गंभीर रूप से झुलस गई। रिहायशी झोपड़ी में आग लगने से घर में रखे नगद ढाई लाख रुपए तथा अन्य गृहस्थीका सामान जलकर राख हो गया। अग्निकांड की सूचना के 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और लगभग चुकी आग को बुझाने का प्रयास किया।