अन्य खबरें

गाजीपुर-भीड़ से बचकर मनायें छठी पर्व-प्रवक्ता डायट सैदपुर

गाजीपुर-जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर में प्रवक्ता हरिओम प्रताप यादव ने महिलाओं के प्रमुख पर्व “छठ” की सभी व्रती महिलाओं को अग्रिम शुभकामनाएं दी। श्री यादव ने बताया कि पूर्वी भारत के बिहार, झारखण्ड और उत्तर प्रदेश में छठ को आस्था का बहुत बड़ा पर्व माना जाता है। चार दिन तक चलने वाला यह पर्व दिवाली के छह द‍िन के बाद कार्तिक शुक्ल की षष्ठी को बहुत श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। नहाय-खाय से लेकर उगते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य देने तक चलने वाले इस पर्व का अपना एक ऐतिहासिक महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यह पर्व परिवार में सुख,समृद्धि और मनोवांछित फल प्रदान करने वाला है। साथ ही लोगों से अपील कि बाजार में भीड़ भाड़ से बचें सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सामानों की खरीददारी करें।अभी हमारा देश कोविड -19 से जूझ रहा है। इस महामारी से बचने का अभी एक मात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिंग ही है।बता दें कि हरिओम यादव विगत सात महीनों तक लगातार जिला कोरोना कंट्रोल रुम गाजीपुर में सेवायें दे चुके हैं।इस वजह से श्री यादव विशेष रुप से इस वैश्विक महामारी कोरोना से लोगों को समय समय पर जागरुक करते रहते हैं।

Leave a Reply