गाजीपुर-भ्रामक खबर से परेशान प्रशासनिक अमला

गाजीपुर-खानपुर थाना क्षेत्र के गौरी गांव में गोमती के तटवर्ती निवासियों के प्राइमरी स्कूल मे शरण लेने की सूचना पर उनका हाल चाल जानने नायाब तहसीलदार राहुल सिंह मौके पर पहुचें। रविवार की शाम गांव पहुचे नायाब तहसीलदार ने प्राथमिक विद्यालय मे शरणार्थी की सूचना पर गांववालों से पूछताछ कर उनकी समस्याओं को सुना और आवश्यक सुझाव भी दिया। कटान से पीड़ित होकर ढेड़ दर्जन परिवारों द्वारा प्राथमिक विद्यालय में रुकने की अफवाह से परेशान हो लेखपाल विकास और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर जाकर गांव वालों को बाढ़ से होने वाली परेशानियों की जानकारी लिया। ग्रामप्रधान रामशंकर सिंह ने बताया कि किसी मीडिया का फर्जी पत्रकार गांववालों को बरगला कर उन्हें आवास और पैसा दिलाने के बहाने प्राइमरी स्कूल पर बिठाया और उनकी फोटो लेकर भ्रामक खबर चला दिया जिसकी शिकायत मैंने खानपुर पुलिस ,एसडीएम सैदपुर और जिलाधिकारी गाज़ीपुर सहित मुख्यमंत्री से भी किया है। नायाब तहसीलदार ने बताया कि किसी पत्रकार ने गांव वालों को गुमराह कर आवास दिलाने के बहाने प्राथमिक विद्यालय पर भीड़ जुटाकर कटान पीड़ित शरणार्थी बताने का कुत्सित प्रयास किया है। सभी ग्रामीणों ने बताया कि इस वर्ष बाढ़ से कोई परेशानी नही हुई है।