गाजीपुर-भ्रूणहत्या व कम उम्र की बच्चीयों की शादी की सूचना हमें दें-नेहा राय

269

गाजीपुर-आधुनिकता के दौर में खिलाड़ियों को गुणवत्ता व लाभ परक शिक्षा ,सुरक्षा एवं स्वास्थ्य प्रदान करने वाली अग्रणी संस्थान मां शारदा सेल्फ डिफेंस एवं फिटनेस एकेडमी के तहत आमघाट कॉलोनी गांधी पार्क में नारी सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वस्थ समाज व जूडो ,कराटे ,मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण शेषनाथ यादव राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता संरक्षक अध्यक्ष मां शारदा सेवा ट्रस्ट एवं छविनाथ यादव के द्वारा दिया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर संजय राय हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सरिता अग्रवाल नगर पालिका अध्यक्ष एवं साधना राय जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा तथा अतिथि के रूप में नेहा राय महिला कल्याण विभाग गाजीपुर लोग मौजूद रहे ।शुभारंभ प्रशिक्षण कार्यक्रम में मार्शल आर्ट के विभिन्न कलाएं जैसे हथियार युद्ध कला ,लाठी भाजना, कामा चलाना , एवं शरीर को कैसे मजबूत करना है तकनीक बताया गया विषम परिस्थितियों में आप अपने आप को कैसे बच सकते हैं। इस कार्यक्रम में कृष्णा कुमार शर्मा को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के हाथों से सम्मानित किया गया। नेहा राय ने खिलाड़ियों को बताया कि अगर आपके आसपास कहीं भ्रूण हत्या होता है एवं लड़कियों का कम उम्र में शादी विवाह हो तो आपकी हमें सूचना दे एवं रोकने की कोशिश करें । महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष साधना राय ने बताया कि आप लोग अपने बहन को एवं घर में उपस्थित महिलाओं को मार्शल आर्ट की तकनीकी सिखाएं और उन्हें सशक्त बनाएं इस कार्यक्रम में प्रियंका प्रजापति ,लक्ष्मी मौर्या ,पप्पू ,करुणा श्रीवास्तव ,नीरज सिंह ,शाश्वत सिंह, प्रवीण तिवारी ,रूपम, करण यादव एवं अन्य लोग मौजूद थे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries