गाजीपुर-मतदाता दिवस पर होगा विविध कार्यक्रम का आयोजन

314

गाजीपुर- अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी गाजीपुर ने बताया है कि 25 जनवरी 2021 को जनपद में पूरे उत्साह के साथ मतदाता दिवस मनाया जाना है। इस वर्ष भी पूर्व के वर्षों की भांति भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन विभिन्न स्थानों पर कराए जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। जिसमें स्कूल, शैक्षिक संस्थानों में प्रजातांत्रिक मूल्यों के उत्प्रेरण हेतु लोकतंत्र एवं मतदाता सहभागिता विषय पर विभिन्न गतिविधियां जैसे निबंध लेखन ,वाद विवाद प्रतियोगिता,माकपोल, ड्राइंग, क्विज प्रतियोगिता आदि राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर अथवा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन ऑनलाइन आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त सभी कार्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाए जाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार आयोजन किए जाएं और आयोजित कार्यक्रमों में अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई जाए। उन्होंने सभी विभागाध्यक्ष/ कार्याध्यक्ष को निर्देश दिया है कि 25 जनवरी 2021 को पूर्वाहन 11:00 बजे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अपने अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी के रोकथाम के संबंध में सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य बचाव हेतु सुरक्षा सावधानियों के संबंध में भारत सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए मतदाता शपथ दिलाने का कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। आयोजित कार्यक्रम की वीडियोग्राफी,फोटोग्राफी कराते हुए उसकी डीवीडी इस कार्यालय को भिजवा देंगे ताकि उसे डी०आई०ओ० पोर्टल पर अपलोड कराया जा सके।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries