गाजीपुर- मतदान के दिन सत्तारूढ दल के कार्यकर्ताओं का आतंक

गाजीपुर- अंतिम चरण के मतदान में सत्ता और शासन पर तमाम आरोप प्रत्यारोप लगे ।सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त खबरों के अनुसार थाना क्षेत्र सुहवल के ग्राम ताड़ीघाट में दलितों के हाथ पर जबरदस्ती मतदान वाली स्याही प्रातकाल लगा दिया गया जिससे दलित मतदाता मतदान से बंचित हो जाये।दलितों ने थानाध्यक्ष पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया। ग्राम सैदाबाद (जमानियां) में प्रात: 9:00 बजे के लगभग गठबंधन समर्थक मतदाताओं को मतदान करने से रोकने के लिए पोलिंग बुथ से मारपीट कर भगाने का विडिओ सोसल मिडिया पर वायरल किया गया।इसी तरह गठबंधन के समर्थक तमाम ग्राम प्रधानों व समर्थकों के खिलाफ प्रशासन द्वारा लाल कार्ड जारी किया गया है। जिनके के खिलाफ रेड कार्ड जारी किया गया है उनमें प्रमुख है प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष भयंकर सिंह यादव ,बेटाबर के प्रधान गुड्डू यादव ,गाजीपुर शहर के सपा कार्यकर्ता अतीक अहमद राईनी के खिलाफ रेड कार्ड जारी किया गया है।जिला प्रशासन के द्वारा राजनैतिक दल विशेष के लोगों के खिलाफ एकतरफा की गई कार्यवाही से काफी आक्रोश है।

Leave a Reply