ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: महिलाओं ने सुनाई महिला आयोग की सदस्या को अपनी व्यथा

गाजीपुर 30 अप्रैल,2025 :  मा 0 उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव द्वारा  जनपद में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया। माननीय सदस्य की अध्यक्षता में संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली गई। समीक्षा बैठक में पुलिस विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, दिव्यांगजन शास्क्तिकरण विभाग, महिला कल्याण विभाग से अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के पश्चात माननीय सदस्य द्वारा महिला जनसुनवाई की गई जिसमें 38 प्रकरण जनसुनवाई में आयोग के समक्ष आए । प्रकरण में संबंधित विभागों को तत्काल नियमानुसार कार्यवाही कर आयोग को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया, आवश्यकतानुसार संबंधित थाना प्रभारी से बात कर प्रकरण में अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जनसुनवाई के समय ज्ञानेंद्र कुमार एसपी सीटी, संजय सोनी जिला प्रोवेशन अधिकारी, डॉ मनोज कुमार ए सी एम ओ, महिला थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। माननीय सदस्य का जनपद में निरीक्षण व भ्रमण कार्यक्रम कल  दिनांक 01.05.2025 को रहेगा।