गाजीपुर-महिला के दोनों हत्यारोपी गिरफ्तार

517

गाजीपुर-दि0 09.04.2021 को थाना नोनहरा अन्तर्गत ग्राम तिलाड़ी में नहर के बगल गेहू के खेत में अर्धनग्न महिला का किसी धारदार हथियार से गर्दन ,हाथ और पीठ पर निर्मम तरीके से काटकर हत्या कर फेका गया शव मिला था । इसके संम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मृतका के पति केदार राम द्वारा मु0अ0सं0 74/21 धारा 302 भा0द0वि0 व 3(2)v SC/ST Act बनाम सुग्गू सिंह यादव पुत्र देवदत्त उर्फ दवाइत यादव नि0ग्राम भजया तिलाड़ी थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर पंजीकृत होकर विवेचना क्षेत्राधिकारी को सुपुर्द हुयी।
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतू निर्देशित किया गया था। क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 10-4-2021 को थाना प्रभारी नोनहरा द्वारा पुलिस फोर्स के साथ महेशपुर बाजार में वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था कि जरिये मुखबिर सूचना मिली की जो ग्राम तिलाड़ी में महिला की हत्या हुयी थी उससे संम्बन्धित अभियुक्त पराहू बाबा मंदिर ग्राम रोहिली के पास खडे है और कही बाहर जाने के फिराक में खड़े है । मुखबीर की सुचना पर समय 06.30 बजे पराहू बाबा मंदिर के पास से दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त सुग्गू सिंह यादव के साथ मे हत्या में शामिल उसका दुसरा सहयोगी प्रबिन्द राजभर पुत्र मुनीब राजभर नि0ग्राम चुरामन अभिसहन थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर भी उसके साथ मौजूद मिला । दोनो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया । दोनो की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त चापड़ व खून से सना हुआ शर्ट घटना स्थल के पास झाड़ियो से बरामद किया गया
गिरफ्तार अभियुक्त-

  1. सुग्गू सिंह यादव पुत्र देवदत्त उर्फ दवाइत यादव नि0ग्राम भजया तिलाड़ी थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर
  2. परबिन्द राजभर पुत्र मुनीब राजभर नि0ग्राम चुरामन अभिसहन थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर
    बरादमगी का विवरण
  3. एक अदद चापड़
  4. दो अदद मोबाईल
  5. 580 रुपये नगद
  6. एक अदद खून से सना हुआ शर्ट
    गिरफ्तार करने वाली टीम –
  7. थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह थाना नोनहरा
    2.उ0नि0 सूर्य प्रकाश मिश्र थाना नोनहरा
    3.उ0नि0 विष्णु प्रताप गौतम थाना नोनहरा
    4.उ0नि0 हैदर अली मंसूरी थाना नोनहरा
    5.मु0आ0 विनोद कुमार यादव थाना नोनहरा
    6.का0 दिनेश सिंह थाना नोनहरा
    7.का0 श्याम बाबू थाना नोनहरा
Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries