गाजीपुर-महिला गांजा तस्कर गिरफ्तार

2694

गाजीपुर-बहरियाबाद थानाक्षेत्र के गांव देवराज निवासी मंशा देबी, जय सिंह चौहान (मंशा देबी का पुत्र),गोपाल चौहान ( मंशा देबी का भतीजा)स्विफ्ट डिजायर चालक सुरेंद्र कुमार निवासी हुरमुजपुर हाल्ट थाना बहरियाबाद को कोतवाली चकिया जनपद चन्दौली की पुलिस ने गांजा तस्करी में रंगे हांथ गिरफ्तार किया है।

चकिया कोतवाली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से क्षेत्र के अपराधियों और तस्करों में खौफ का माहौल कायम है। गुरुवार को चकिया कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए एक महिला तस्कर सहित चार गांजा तस्करों को 64 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया। सीआरपीएफ जवान की स्विफ्ट डिजायर कार से बरामद हुए गांजा की कीमत 13 लाख बताई जा रही है। गिरफ्तार महिला के अनुसार इस काम में वह पिछले 14 साल से लगी हुई है। अन्य अभियुक्तों भी इसी के परिवार से ताल्लुक रखते हैं। चकिया कोतवाल रहमतुल्लाह खान को गुरुवार की सुबह मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की बिहार से भारी मात्रा में अवैध गांजा लेकर तस्कर आ रहे हैं। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उसरी नहर पुलिया के पास पुलिस वाहन चेकिंग करने लगी।इसी दौरान एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी आती हुई दिखाई दी। जिसे रोककर तलाशी ली गई तो उसमें से 64 किलो गांजा बरामद किया गया। पुलिस बरामद माल को पकड़कर थाने ले कर आई पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम मंशा देवी, जय सिंह चौहान, गोपाल चौहान निवासी देवराज थाना बहरियाबाद,जनपद गाजीपुर, चालक सुरेंद्र कुमार निवासी हुरमुजपुर हाल्ट थाना बहरियाबाद गाज़ीपुर बताया। महिला तस्कर ने बताया कि वह वर्ष 2006 से पति की मृत्यु के बाद से ही इस कार्य में लिप्त है। उसे यह कार्य करते हुए लगभग 14 वर्ष बीत गया है । जिस स्विफ्ट डिजायर कार से तस्करी किया जा रहा था वह एक सीआरपीएफ के जवान की गाड़ी है जिसे चालक सुरेंद्र कुमार भाड़े पर चलाता है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries