गाजीपुर: मां कवलपती हॉस्पिटल मैटर्निटी एवं रिसर्च सेंटर में मना नर्सिंग डे

गाजीपुर : अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग डे के अवसर पर जनपद व शहर के जाने-माने चिकित्सालय मां कवलपती हॉस्पिटल मैटर्निटी एवं रिसर्च सेंटर, सिकंदरपुर शास्त्री नगर चौराहा गाजीपुर में आज 12 मई 2025 को पूर्व के वर्षों की भांति ही नर्सिंग डे का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर नर्सिग डे मनाए जाने के कारणों पर प्रकाश डालते हुए डॉक्टर स्वतंत्र सिंह ने कहा कि ” नर्स डे मशहूर नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल को समर्पित है। 12 मई को नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म हुआ था। उनकी स्मृति में हर साल 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। फ्लोरेंस नाइटिंगेल को लेडी विद दे लैंप के नाम से भी जाना जाता है।नर्सों के सेवा को सम्मान देने के लिए पहली बार अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस का शुभारंभ वर्ष 1974 में आयोजित किया गया था। वर्ष 1974 के बाद अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर इसका आयोजन किया जाने लगा”।प्रख्यात प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बीती सिंह ने नर्सिंग के पेशे पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “जितना मरीज के उपचार में किसी डॉक्टर और दवा का प्रभाव होता है उसे कहीं अधिक नर्स का प्रभाव पड़ता है।मरीज के सेवा में निर्लिप्त, समर्पित भाव से वह चौबीसों घंटे अपनी सेवा प्रदान करती है तथा मरीज़ के मनोबल को बढ़ाने का भी काम करती है”। उन्होंने मां कवलपती हॉस्पिटल मैटर्निटी एवं रिसर्च सेंटर में नर्सिंग का सेवा देने वाली नसों के साथ केक काट कर नर्सिंग डे मनाया और नर्सिंग के पेशे में लगे हुए सभी नसों के उज्जवल भविष्य की कामना भी किया। इस अवसर पर मधु ,अंजलि, दीक्षा ,ममता, शालू, बिन्दु ,नेहा, नीरज आदि लोग उपस्थित रहे।