गाजीपुर-माई के लड़ाई कि भवहिया के

गाजीपुर- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर महीनों से जनता जनार्दन के दरवाजे पर दस्तक दे रहे प्रत्याशियों को आरक्षण के दैत्य ने कुछ दिनो से रोक रखा था। काफी प्रतीक्षा के बाद आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण की सूची विकास भवन मैं 2:30 बजे दीवारों पर चस्पा की गई।तमाम प्रत्याशी सुबह 10 बजे से ही विकास भवन परिसर और इसके इर्द-गिर्द मरा रहे थे। आज सूची प्रकाशित होने के बाद कहीं प्रत्याशियों के इच्छानुसार आरक्षण मिला तो कहीं इच्छा के खिलाफ आरक्षण मिला। आरक्षण सूची का अवलोकन कर रहे विभिन्न उम्मीदवारों की विभिन्न व रोचक प्रतिक्रियाएं देखने और सुनने को मिल रही थी, एक प्रत्याशी पुरूष प्रत्याशी के रूप मे खुद लड़ना चाह रहे थे वहां की महिला के लिए आरक्षित सीट देखने के बाद उनके मुंह से अचानक निकल पड़ा कि ” माई के लड़ाई की भवहिया के ” । एक दूसरे प्रत्याशी ने आरक्षण सूची देखने के बाद कहां की साला ढाई लाख डूब गया पानी में।